Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में समर कैंप समापन समारोह आयोजित

Haryana

June 27, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को बाल भवन में आयोजित ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन हुआ। इस समारोह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे आने वाला कल एवं देश के भविष्य हैं। ये देश के भावी कर्णधार हैं। बच्चों को ऐसी परवरिश दें कि वे आगे बढ़कर राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति व प्रदेश की परम्परा से अवगत करवाते हुए उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा करें। बाल कल्याण परिषद द्वारा इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां डांस कक्षाएं, मेहन्दी कक्षाएं, कम्प्यूटर ट्रेनिंग कक्षाएं, जूडो कराटे, आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि के लगभग 200 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बाल कल्याण परिषद के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने समर कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रीष्मकालीन समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार, नप पूर्व चेयरमैन जुगलाल टूटेजा, कुमारी शिवानी जिन्दल, संजीत, हरबंस लाल सेठी, ईश्वर देवी, पूर्ण चन्द शर्मा, हीरा लाल गुप्ता, धर्मपाल जाखल, प्यारे लाला बब्बर, मदन लाल नारंग, रीटा रानी, विनोद अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Top