Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नशा विरोधी दिवस के मौके पर अधिकारियों-कर्मचारियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई

Haryana

June 26, 2022

आजादी का अमृह महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के मौके पर एसडीएम शशि वसुंधरा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को नशे से दूर रहते हुए नशाखोरी के खिलाफ लड़ाई लडऩे की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने नशा मुक्त हरियाणा का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए हमें सोनीपत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। इस दिशा में सक्रिय व समर्पित रूप से प्रयास करने होंगे। 
पुलिस अकादमी मधुबन में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस का आयोजन किया गया, जिसका सीधा प्रसारण हरियाणा प्रदेश में किया गया। सोनीपत में लघु सचिवालय तथा पुलिस लाइन में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। लघु सचिवालय में एसडीएम शशि वसुंधरा व नगराधीश डा. अनमोल ने कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लिया, जिसमें अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए। एसडीएम शशि वसुंधरा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशाखोरी के खिलाफ बनाये गये गीत और स्टेट प्लान का विमोचन करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प लिया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल व पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल भी शामिल हुए। 
 एसडीएम शशि वसुंधरा ने कार्यक्रम के संपन्न होने उपरांत कहा कि नशाखेारी के खिलाफ नियमित रूप से संघर्ष करने की आवश्यकता है। इसलिए आम जनमानस को भी जागरूक करना होगा। विशेष रूप से किशोर वर्ग व युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने होंगे। समाज में नशे का जहर घोलने वालों को भी पकडऩा होगा, जिसमें आम जनमानस को विशेष रूप से सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि नशा बुरी लत है जो परिवारों को बर्बाद कर देती है। यदि परिवार को एक भी सदस्य नशे की गिरफ्त में आता है तो वह पूरे परिवार की बर्बादी का कारण बन सकता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि नशे से दूर रहें और अपने परिजनों व साथियों को भी इस बुरी आदत से दूर रखेंं। 
इस दौरान नगराधीश डा. अनमोल ने कहा कि नशा मुक्त अभियान की सफलता के लिए जन सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा। जनता की आवाज बनने पर ही सफलता मिलेगी। इसके लिए नियमित रूप से कैंप आदि के माध्यम से लोगों में जागृति फैलानी होगी। केवल एक दिन कोई आयोजन करने से सफलता नहीं मिलेगी। इस दिशा में लगातार प्रयास करने होंगे। नशा एक अभिशाप है जिससे युवाओं को बचाना होगा। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आम जनमानस का आह्वान किया कि वे इस दिशा में हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर अरविंद, स्वदेश, अनिल कुमार, हरिश, राहुल, मंजीत दहिया आदि मौजूद थे। 

Top