Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उपायुक्त ने दिलाई नशा न करने की शपथ

Haryana

June 24, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा एड्स कन्ट्रोल सोसायटी के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडिया खेड़ा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रीबन काटकर अभियान का शुभारंभ कर नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने उपस्थितजन को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए जिला फतेहाबाद को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम उपरांत उपायुक्त ने आईटीआई प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें।

Top