Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में हर घर दस्तक अभियान

Rajasthan

June 21, 2022

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि जिले में 1 जून से 31 जुलाई तक कोविड-19 टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। इसके तहत एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सभी आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम डोज, द्वितीय डोज तथा प्रिकॉशन डोज से वंचित लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए निकटवर्ती टीकाकरण केंद्रों पर ले जाकर कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार 21 जून को धौलपुर शहर में 9 स्थानों पर हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत टीकाकरण किया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र मोदीपाड़ा, हरिजन बस्ती ऊँटखाना, बटउपुरा, तलैया द्वितीय, कुम्हारपारा प्रथम, गुरुद्वारा, तकिया दमापुर, सुपरिटेंडेंट का बाड़ा, कायस्थ पाड़ा पर टीकाकरण सत्र आयोजित हाेंगे। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित टीकाकरण सत्रों पर पर 12 वर्ष से अधिक आयु के वंचित लाभार्थियों को-वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज तथा प्रिकॉशन डोज से वंचित 60 वर्ष से अधिक आयु वाले गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।

Top