Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय तकनीकी दिवस 2022 का जश्न मनाने हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

Haryana

May 12, 2022

  राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "राष्ट्रीय तकनीकी दिवस 2022" का जश्न मनाने हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता का शीर्षक "भारतीय प्रतिरक्षा प्रणाली" था जिसमे विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया । कार्यक्रम के समन्वयक राजेश कुमार और स्वरूप कौर थीं । निर्णायक मंडल में पुष्पेंद्र प्रताप और पंकज गर्ग शामिल थे । संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई हाफ ड्राइंग शीट पर बच्चों ने इतने सुंदर पोस्टर बनाए कि निर्णायक मंडल भी हैरत में पड़ गया। प्रतियोगिता में 32 प्रतियोगियों ने भाग लिया । कार्यक्रम हेतु पुरस्कार तथा आयोजन राशि हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवम तकनीकी परिषद द्वारा प्रदान की गई ।
      इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व में भारतीय प्रतिरक्षा प्रणाली की अपनी एक अलग ही पहचान और महत्व है । उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित किया।

Top