Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

Rajasthan

April 28, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 90 दिवसीय अंत्योदय अभियान के तहत गुरुवार को मास्टर सूरजमल के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र एवं उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुए उनके सपनों को पूरा करने की शपथ लेनी होगी, तभी हम समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ पाएगें। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान किया। सम्मान समारोह में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि शहर के धनावाव व आजाद चौक रखा गया। 60 लाख की लागत से शहर में हरिदेव जोशी संग्रहालय बनाया जा रहा है उसमें जिले के स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास रखा जाएगा। इस दौरान मुख्य वक्ता शिक्षाविद प्रकाश पण्ड्या, गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक विकेश मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत शामिल रहे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों अशोक दोसी, सुभाष याज्ञनिक, भरत वसानियां ने संघर्ष की गाथा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन तूफान ने किया जबकि आभार की रस्म भूपेश पण्ड्य़ा ने अदा किया। इस अवसर पर पत्रकार व लेखक दीपक श्रीमाल ने जिले के इतिहास पर लिखी पुस्तक अतिथियों को भेंट की।

Top