Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

वर्धा में किसान शंकरपट का आयोजन

Maharashtra

January 19, 2022

            वर्धा जिले के अल्लीपुर गाव में शंकरपट प्रबंधन समिती की ओर से किसान शंकरपट का आयोजन किया गया था. शंकरपट का शुभारंभ पालकमंत्री सुनील केदार के हाथों किया गया. स्वाधीनता के अमृत महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य दि.19 जनवरी 2022 कों आयोजित यह कार्यक्रम में पुर्व विधायक राजु तिमांडे, यवतमाळ जिला परिषद के माजी अध्यक्ष अशोक घारफळकर, अल्लीपुर के सरपंच नितीन चंदनखेडे उपस्थित थे.
            शंकरपट यह महाराष्ट्र कें किसानों का अनेक वर्षों से पारंपारिक खेल है. किसान अपनें पशुओं पर प्रेम करता है. पशुप्रेमियों की भूमिका भी किसान ही निभाता है. ग्रामिण विभाग की आर्थिक व्यवस्था किसानों के प्रशुप्रेम से पुर्ण होती है. अनेक गाव में बडे पैमाने में किसान खेती के साथ साथ दुध का व्यवसाय करते है. किसानों के दुध को अच्छा दाम मिलना आवश्यक है. साथ ही दुध को अच्छा बाजारपेठ मिलना आवश्यक है, ऐसे विचार अतिथीयों ने व्यक्त किए. शंकरपट कार्यक्रम में किसान अपने पशुओं के साथ बडे पैमाने पर उपस्थित थे.

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top