Event Campaign Detail | Campaigns | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Government of India.

Event Campaign Detail

Go Back

Department of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Ministry of Jal Shakti (MoWR)

July 19, 2023

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण, मध्य गंगा मंडल-3, केंद्रीय जल आयोग, वाराणसी और अधिकारी क्लब, रिहंद बाँध, पिपरी, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, के सहयोग से रिहंद बाँध, पिंपरी, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के परिसर में "बांध पर्यटन को बढ़ावा देना" विषय पर "आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM)" के तत्वावधान में एक सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया ।

 उपरोक्त अवसर पर निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया गया:

  • रिहंद बाँध के हितधारकों के लिए बेहतर जल संसाधन प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ स्कूल के बच्चों ने जल संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पर्यावरण के प्रति अपने जागरुकता को दिखाते हुए एक पर्यावरण रैली निकाली। इसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को दर्शाया और लोगों को इसमें सहयोग करने के लिए आह्वान किया। अधिकारीगण द्वारा रिहंद जलाशय पर बनाये गए पिकनिक स्थल डोंगिया चौपाटी पर नौकाविहार किया गया।
  • मंच कार्यक्रम में इंडियन लिटरेसी प्रीस्कूल पिपरी के छोटे छोटे बच्चों द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए किए गए प्रस्तुति से जनमानस को जागरूक किया। राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी, के छात्र/छात्राओं में गणेश वंदना, स्वागत गीत, कालबेलिया डांस हर हर शम्भू, बरसो रे मेघा मेधा, जल चालीसा जैसे जानदार प्रस्तुति में पूरा माहौल भाव विभोर हो गया । वाराणसी से आये कमल कुमार एंड कंपनी के संस्कार ज्योति नाटक मंडली के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, महा-शमशान की यात्रा एवं शिव महिमा पर किये गए प्रस्तुति से पूरा माहौल सावन मय हो गया।
  • राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी एवं इंडियन लिटरेसी प्रीस्कूल पिपरी के बच्चों द्वारा जल संरक्षण थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया और पुरस्कृत किया गया।
  • इसी क्रम में केंद्रीय जल आयोग, वाराणसी, एवं रिहंद बाँध, पिपरी के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा अधिकारी क्लब, रिहंद बाँध, पिपरी, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे गण्यमान्य लोगों द्वारा पौधों का रोपण किया गया।

आयोजन में विभागीय कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, स्थानीय निकायों आदि ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाके से लगभग 460 प्रतिभागियों ने सक्रीय रूप से भाग लिया तथा इस कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Janbhagidari : 460

Top